Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


निवार्चन कार्यो में लापरवाही पर राज्यकर्मी निलम्बित

उदयपुर 13 नवम्बर(वार्ता) राजस्थान के राजसमंद जिले में विधानसभा आमचुनाव से संबंधित कार्यों में लापरवाही बरतने पर आज एक राज्यकर्मी को निलम्बित कर दिया गया है तथा पांच अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्यामलाल गुर्जर ने बताया कि भीम तहसील अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त अजीतगढ़ के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक मांगुगिरी गोस्वामी को राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थिति को लेकर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
इसके अलावा मतदान दलों के लिए निर्धारित प्रशिक्षण में देरी से उपस्थित होने पर पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये सभी प्रशिक्षण स्थल पर निर्धारित समय 10 बजे के स्थान पर 11 बजे बाद उपस्थित हुए। इसे चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जानबूझकर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए ये कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
रामसिंह सैनी
वार्ता
image