Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पंचायत पार्टी दिव्यांगों को विधान सभा चुनाव में उतारेगी

जयपुर ,14 नवम्बर(वार्ता) राजस्थान में हो रहे विधान सभा चुनावाें में भारतीय पंचायत पार्टी ने नयी पहल करते हुये दिव्यांग व्यक्तियों को अपना प्रत्याशी बना रही है और पार्टी ने अनेक सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है।
भारतीय पंचायत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया की जब प्रशासनिक सामाजिक आर्थिक और आध्यात्मिक क्षेत्र में दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा और योग्यता के बल पर सफल हो सकते हैं तो राजनीती में भी दिव्यांगजन निश्चित रूप से सफल होंगे साथ ही अपने हक़ अधिकारों की लड़ाई के लिए संसद में मजबूती से अपना पक्ष रख सकेंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी दिव्यांगजनों को प्रतिनिधित्व देने के लिए प्रयासरत है।
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष किशोर कुमार टाक एवं संगठन मंत्री डॉ आदित्य नाग ने कहा कि आजादी के बाद पिछले सात दसकों में स्वार्थी राजनैतिक दलों ने केवल अपने और अपने परिवार तक राजनीती को समेटे रखा और दिव्यांगजनों को हमेशा राजनैतिक रूप से समाज और देश की सेवा करने से वंचित रखा जो दिव्यांग जनों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ है । इस अवसर पर पार्टी ने राजस्थान के सभी विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की बात कही साथ ही पार्टी के चार दिव्यांग प्रत्याशी अलवर से विक्रम पटेल, टोंक के देवली उनियारा से मुकेश कीर , उदयपुर के सलूम्बर से गौतम मेघवाल के नामों की घोषणा की।
सैनी
वार्ता
More News
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image