Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मेले के दूसरे दिन रंगारंग कार्यक्रम

अजमेर ,17 नवम्बर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के दूसरे दिन भी अनेक रंगारंग कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
भारत में अमेरिका के राजदूत कैनिथ जस्टर ने मेले के दूसरे दिन भी पुष्कर में रहकर मेले का लुत्फ उठाया। कैनिथ पुष्कर मेले में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर यहां सपत्नीक आए हुए है। वे स्वयं कड़ी सुरक्षा के बीच पैदल घूम घूमकर मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। वे पशुओं के दरणो मे भी पहुंचे और अपने व्यक्तिगत कैमरे से अनेक फोटो लिए।
इधर पुष्कर पशु मेले में बेचे गए पशुओं की जहां सफेद चिट्ठी काटना शुरू कर दी गई वहीं पशुओं की रवानगी के लिए रवन्ना कटना भी शुरू कर दिया गया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.एस. चांदावत के अनुसार अभी भी पशुओं की आवक बनी हुई है और विभिन्न प्रजातियों के पशु यहां मौजूद हैं। सर्वाधिक आवक ऊंटों की हुई है। खरीद फरोख्त भी ऊंटों की ही हो रही है। मेले में आज हॉट एयर बैलून सफारी, देशी विदेशी के बीच सतोलिया मैच, लंगड़ी टांग प्रतियोगिता, ऊंट नृत्य प्रतियोगिता मेला मैदान पर आयोजित की गई।
सं सैनी
वार्ता
image