Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


एकादशी से पंचतीर्थ स्नान शुरु

अजमेर 18 नवंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला के तहत धार्मिक मेला कार्तिक मास की पवित्र प्रबोधिनी एकादशी सोमवार से पंचतीर्थ स्नान शुरू हो जाएगा।
एकादशी से शुरू होने वाले पंचतीर्थ स्नान के तहत पांच दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक महत्व वाले स्नान में करीब पांच लाख श्रद्धालु पवित्र पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाएंगे और जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन कर खुशहाली की कामना करेंगें। धार्मिक स्नान का आखिरी दिन कार्तिक पूर्णिमा तेईस नवंबर को होगा जिसके साथ ही पुष्कर मेला समाप्त हो जाएगा।
प्रसंगवश पंचतीर्थ स्नान के पांचों दिन पुष्कर कस्बे में आध्यात्म की सरिता बहेगी। इसी क्रम में कल 19 नवंबर को पुष्कर गुरुद्वारे से एक आध्यात्म यात्रा निकाली जाएगी जो ब्रह्म चौक होते हुए ब्रह्मा मंदिर के सामने से मेला मैदान पहुंचेगी। इस यात्रा में अनेक धर्म एवं संप्रदाय की झांकिया तो होगी ही साथ ही कस्बे के मठ, मंदिरों, गुरुगादियों के महंतों, संतों एवं श्रद्धालुओं की सहभागिता रहेगी। आध्यात्मिक यात्रा का पूरे कस्बे में जगह जगह स्वागत किया जाएगा।
सं जोरा
वार्ता
image