Friday, Mar 29 2024 | Time 02:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


------

श्री कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कुल 14़ 93 करोड़ रुपये नकद ,3 लाख 96 हजार 161 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत 25़ 11 करोड़ रुपये बतायी जा रही है, 7़ 48 करोड़ रुपये मूल्य के 17़ 10 किलोग्राम मादक पदार्थ , 601़ 13 किलोग्राम चांदी (मूल्य 6़ 88 करोड रुपये ) तथा 260 विभिन्न प्रकार के वाहनों समेत कुल 66़ 31 करोड़ रुपये मूल्य का विभिन्न सामान जब्त किया गया है। इसके अलावा पैनल्टी के रुप में 16़ 08 करोड़ रुये जमा किये गये है।
उन्होंने कहा इस दौरान 4 हजार 203 अवैध हथियार , एक हजार 450 कारतूस , 370 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये है। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 1 लाख 74 हजार 711 हथियार लाईसेंस है इनमें से अब तक कुल 1 लाख 60 हजार 279 हथियार जमा किये जा चुके है। जांच में अब तक सीआरपीसी के निरोधात्मक प्रावधानों के तहत 2 लाख 6 हजार 632 प्रकरणों में तीन लाख 94 हजार 911 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। उन्हाेंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाये रखने और इस पर कड़ी नजर रखने हेतु इसके 4 चार 146 गांवों को चिन्हित किया गया है। उसमें से 20 हजार 265 व्यक्तियों को चिन्हित कर अधिकांश को पाबंन्द कर दिया गया है। इसी तरह चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए उड़न दस्तों और पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि 11 दिसम्बर को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होने वाली मतगण्ना के केन्द्रों पर भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये ।है
सैनी संजय
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image