Thursday, Apr 18 2024 | Time 12:21 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रिजर्व बेलट यूनिट गिरने के प्रकरण में दो कार्मिक निलम्बित

बारां, 08 दिसबंर (वार्ता) राजस्थान में किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में वाहन से बेलट यूनिट गिरने के मामले की जांच में रिटर्निंग अधिकारी ने इस बेलट यूनिट को रिजर्व बेलट यूनिट होना पाया है। साथ ही इस मामले में दो कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ने जांच रिपोर्ट में बताया कि मतदान दिवस 7 दिसम्बर को मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए ईवीएम खराब होने की स्थिति में मतदान केन्द्रों पर तत्काल ईवीएम की उपलब्धता के लिए यह बेलट यूनिट तहसीलदार शाहबाद को आवंटित की गई थी। उनकी सहायता के लिए तहसील के कर्मचारी अब्दुल रफीक व पटवारी नवल सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी। इस कार्य के लिए एक जीप भी आवंटित की गई थी।
मतदान सामप्ति के पश्चात रिजर्व ईवीएम तहसीलदार द्वारा इन कर्मचारियों के माध्यम से वेयरहाउस बारां में जमा कराने के लिए भिजवाई जा रही थी इस दौरान एक रिजर्व बेलट यूनिट वाहन से निकलकर रोड पर गिर गई जिसका कार्मिकों को थोडा आगे जाकर पता चला जब वे वापस आए तो कुछ लोग वहां आ गए और फोटो ले लिए। इसके बाद शाहबाद थानाधिकारी को बुलाकर यह रिजर्व बेलट यूनिट अभिरक्षा में शाहबाद तहसील ले जाई गई।
सं सैनी
वार्ता
More News
शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

17 Apr 2024 | 9:57 PM

कोटा,17 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी:  भजनलाल

मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी: भजनलाल

17 Apr 2024 | 9:05 PM

अलवर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जो संकल्प पत्र लेकर आए थे तीन माह में ही उसका 45 प्रतिशत फ़ीसदी पूरा किया है।

see more..
image