Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गोसंरक्षण पर राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा-भाया

जयपुर, 22 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आज विधानसभा में कहा कि प्रदेश में शीघ्र गोसंरक्षण से जुड़े संगठनों एवं संस्थाओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
श्री भाया सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के इस सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मंथन के बाद गो संरक्षण की एक नीति बनाई जायेगी और समाधान के प्रयास किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में गोवंश के संरक्षण को लेकर चिंतित है क्योंकि यह किसान, आमजन और गोवंश की देखभाल से जुड़ा मामला है। इससे पूर्व उन्होंने विधायक रामप्रताप कासनिया के मूल प्रश्न के जवाब में कहा कि आवारा पशुओं को शहरी क्षेत्र में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 की धारा 247-248 में तथा ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतीराज नियम, 1996 के नियम 115 से 131 में निहित प्रावधानों के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया के तहत पकड़ कर कॉजी हाउस मे रखे जाने का प्रावधान है।
जोरा
वार्ता
image