Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


स्वेच्छा से विवाह करने वाले बालिगों को मिलेगी सुरक्षा-राव

जयपुर 23 जनवरी (वार्ता) अतिरिक्त महानिदेशक (नागरिक अधिकार) जंगा श्रीनिवास राव ने एक परिपत्र जारी करके राज्य के सभी पुलिस उपायुक्तों एवं अधीक्षकों को राज्य में स्वेच्छा से विवाह करने वाले बालिगों को राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मदद एवं सुरक्षा मुहैया कराने के लिए निर्देश दिये हैं।
इस सम्बन्ध में जारी परिपत्र के अनुसार अन्तर्जातीय अथवा भिन्न-भिन्न धर्मों सहित स्वेच्छा से विवाह करने वाले महिला एवं पुरूष बालिगों को उनके जाति समाज के लोगों द्वारा परेशान करने के मामलों में जरूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी। प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कम से कम उपनिरीक्षक स्तर की वरिष्ठतम महिला पुलिस अधिकारी इसके लिये जिला नोडल अधिकारी बनाई जायेगी।
परिपत्र के अनुसार पुलिस मुख्यालय में इसके लिये एक महिला आईपीएस अधिकारी राज्य नोडल अधिकारी होंगी। राज्य नोडल अधिकारी की सहायता के लिये एक महिला आरपीएस अधिकारी भी नियुक्त की जाएंगी। श्री राव ने बताया कि अगले आदेश तक अपराध शाखा की पुलिस अधीक्षक लवली कटियार राज्य नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (राज्य विशेष शाखा) शालिनी सक्सैना को राज्य सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस मुख्यालय में प्रारम्भ वाट्सअप हैल्प लाईन का नम्बर 8764871150 है तथा यह हैल्प लाईन अनवरत 24 घंटे सक्रिय रहेगी।
सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image