Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:24 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रबी सीजन के दौरान सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति रोटेशन के आधार पर-कल्ला

जयपुर, 23 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला ने आज विधानसभा में कहा कि प्रदेश में रबी की फसल के दौरान सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति रोटेशन के आधार पर दी जा रही है ताकि उत्पादन क्षमता का संतुलन बना रहे तथा किसी प्रकार का व्यवधान नहीं आये।
श्री कल्ला ने शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुये बताया कि प्रदेश में रबी की फसल के दौरान सिंचाई के लिए बिजली की आपूर्ति दिन में दो ब्लॉक और रात में एक ब्लॉक में की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर सात दिन बाद ब्लॉक को रोटेशन के आधार पर परिवर्तित किया जाता है। इस प्रकार रात्रि वाले ब्लॉक को अगले दो सप्ताह बाद दिन वाले ब्लॉक में रखा जाता है।
उन्होंने कहा कि वीसीआर गलत भरने की शिकायतों के मुद्दे पर कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत केन्द्र से बजट मिलने पर आगामी दो माह में बिजली कनेक्शन देने की कार्यवाही की जायेगी।
जोरा सुनील
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image