Friday, Mar 29 2024 | Time 16:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नगाढ़ों और शहनाईयों की गूंज के साथ जयपुर साहित्योत्सव की शुरूआत

जयपुर, 24 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के जयपुर में आयोजित जयपुर साहित्योत्सव की नगाढ़ों और शहनाईयों की गूंज के साथ शुरूआत हुई।
समारोह की शुरूआत हिन्दुस्तान और कर्नाटक शैली की गायिका श्रुति विश्वनाथ के गायन के साथ हुई। उद्घाटन सत्र में नोबल पुरस्कार विजेता सर वैकी रामाकृष्णन ने ‘द रोल ऑफ साइंस इन टुडेज वर्ल्ड’ विषय पर उद्बबोधित किया। इस अवसर पर शशि थरूर, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ कई देशी विदेशी साहित्यकार और कलाकार और अन्य ख्यातिप्राप्त लोग मौजूद थे।
समारोह में आज अन्य कार्यक्रमों के तहत गीतकार और निदेशक गुलजात एवं उनकी पुत्री मेघना ने सम्पादक शांतनु रे चौधरी के साथ बातचीत में किस्से और कहानियों का सफरनामा साझा किया। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सुनील
वार्ता
image