Friday, Mar 29 2024 | Time 07:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोहरे से वाहनों के टकराने पर तीस से अधिक लोग घायल

सीकर 03 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में घने कोहरे के कारण आज सुबह सीकर एवं श्रीगंगानगर जिले में वाहनों के आपस में टकराने पर तीस से अधिक लोग घायल हो गये।
सीकर जिले के पलसाना क्षेत्र में बाईपास मोड़ के पास घने कोहरे के कारण एक यात्री बस अन्य वाहन से टकरा गई। इसके बाद रोडवेज बस, निजी बस, कार सहित छोटे बड़े करीब तीन दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकरा गये। जिसमें करीब बीस लोग लोग घायल हुए हैं। घायलों को पलसाना के अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर रुप से घायल चार लोगों को सीकर के एस के अस्पताल भेज दिया गया।
हादसे के कारण सड़क पर लम्बा जाम लग गया जिसे बाद में पुलिस ने क्रेन से गाड़ियों को हटाकर यातायात शुरू कराया गया।
श्रीगंगानगर से प्राप्त समाचार के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ के पास सुबह घने कोहरे के कारण बस के दो ट्रोलों से टकरा जाने पर करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। श्रीगंगानगर-बीकानेर नेशनल हाईवे संख्या 65 पर सूरतगढ़ के नजदीक भगवानसर मोड के पास सुबह करीब नौ बजे बीकानेर से आ रही लोक परिवहन बस ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रोले से टकरा गई। इस पर पीछे चल रहा ट्रोला भी बस से टकरा गया। हादसे से बस में सवार करीब बारह लोग घायल हो गए। घायलों को सूरतगढ़ ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image