Friday, Mar 29 2024 | Time 17:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खौफ बना चीता पकड़ में नहीं आ रहा, इलाके के लोग दहशत में

बीकानेर, 4 फरवरी (वार्ता)। राजस्थान के बीकानेर जिले के लूनकरनसर तहसील के नहरी इलाके में बैखौफ घूम रहा चीता अभी तक पकड़ में नहीं आया है। वन रक्षकों के अलावा ग्रामीणों की टोली पिछले दो दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई है।
इस बीच आज सुबह चक एक बीएचएम के एक खेत में दो चीतों के पदचिन्ह मिलने से वनरक्षकों की परेशानी और बढ़ गयी है। इनके बड़े पंजे के साथ एक छोटे पंजे के निशान भी चिन्हित किए गए हैं। आशंका जतायी जा रही है कि कोई मादा चीता अपने शावक के साथ इलाके में घूम रही है। सोमवार को एक खेत में दो जानवरों के पदचिन्ह मिले, जिसकी सूचना मिलने के बाद वनरक्षकों के दल ने ग्रामीणों के साथ मौका स्थल का जायजा लिया।
वनरक्षक विजयपाल के अनुसार पिछले दो दिनों से अज्ञात जानवर की मौजूदगी में चक एक बीएचएम में ही तस्दीक हो रही है, आशंका है कि अज्ञात जानवर ने इसी इलाके को अपनी शरणस्थली बना रखा है। उधर ग्रामीणों-काश्तकारों ने बताया कि दिनभर झाडिय़ों में छिपा रहने वाला चीता रात को अंधेरा होने के बाद शिकार के लिए निकलता है। इसके खौफ से लोग शाम गहराते ही घरों में दूबक जाते हैं, पशुपालक भी चारों प्रहर अलर्ट रहते हैं।
संजय सैनी
वार्ता
image