Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सप्ताह में तीन दिन चलेगी सीकर एक्सप्रेस

श्रीगंगानगर,04 फरवरी(वार्ता) श्रीगंगानगर-सीकर के बीच प्रस्तावित यात्री रेलगाड़ी का रेलवे बोर्ड ने आज अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना के अनुसार यह यात्री रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन श्रीगंगानगर-सीकर के बीच चला करेगी।
इसमें एक वातानुकूलित कोच सहित कुल 13 डिब्बे होंगे। क्षेत्रीय सांसद निहालचंद मेघवाल के निजी सचिव सीताराम बिश्रोई ने बताया कि यह यात्री रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन-मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को को चला करेगी। श्रीगंगानगर से इसका रवानगी का समय सायं 7.40 बजे होगा, जोकि सुबह 4 बजे सीकर पहुंचा करेगी। यह रेलगाड़ी श्रीगंगानगर से चलने के बाद सादुलशहर, हनुमानगढ़ जंक्शन व टाऊन, ऐलनाबाद, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू तथा फतेहपुर शेखावटी स्टेशनों पर रुका करेगी।
वापसी में यह ट्रेन सीकर से रात्रि 11 बजे चलकर इसी रास्ते सुबह 7.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी।
सेठी सैनी
वार्ता
image