Friday, Mar 29 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जंगल में छिपे तेंदुए ने किया सियार का शिकार

बीकानेर, 05 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के बीकानेर जिले के लूनकरनसर नहरी इलाके में दहशत का पर्याय बन चुका तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आया है। बताया जाता है कि बीती देर रात्रि तेंदूए ने सियार का शिकार किया है और खेतों में खड़ी सरसों की फसलों में छिप गया।
तेंदुए को पकडऩे के लिए वन रक्षकों की टीम ग्रामीणों के साथ लगी हुई है लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आया है। बताया जाता है कि बीती देर रात्रि निकले तेंदूए ने नहर के पास झाडिय़ों में किसी सियार का शिकार किया है। वहीं आज सुबह तेजाना फांटा के पास किसानों ने तेंदूए के पंजों के निशान देखे हैं।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि खेतों में सरसों की फसल हरी-भरी होने के कारण तेंदूआ को ढूंढना मुश्किल हो रहा है। वहीं ग्रामीणों में इस बात को लेकर भय है कि आए दिन तेंदूए के पदचिन्ह देखने को मिल रहे हैं लेकिन वन विभाग के अधिकारी इसे तेंदूआ मानने से ही इंकार कर रहे हैं। रेंजर मोहनसिंह का कहना है कि पदचिन्हों से पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह अज्ञात जानवर तेंदूआ है या कोई जरख। फिलहाल वन विभाग की टीम तेंदूए की तलाश में जुटी हुई है।
संजय सैनी
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image