Friday, Apr 19 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर दरगाह में परंपरागत तरीके से मनायी जायेगी बसंत पंचमी

अजमेर 07 फरवरी(वार्ता) राजस्थान में अजमेर दरगाह शरीफ में ग्यारह फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर ख्वाजा साहब की बारगाह में परंपरागत तरीके से बंसत पेश किया जाएगा।
दरगाह सूत्रों के अनुसार सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज को बसंती फूलों से बहुत ही प्रेम और लगाव था। यही कारण है कि वर्षों से बसंत पंचमी के मौके पर ख्वाजा साहब की बारगाह में बसंत चढ़ाने की परंपरा रही है। इस दिन खादिम समुदाय शाही कव्वालों के साथ दरगाह के मुख्य गेट से ख्वाजा की शान में कव्वाली और बसंत के फूलों से भरे गुलदस्ते लेकर ख्वाजा के दर पर बसंत पेश करते है।
उल्लेखनीय है कि बारह फरवरी को ख्वाजा साहब की महाना छठी मनाई जाएगी और अगले माह तीन मार्च को गरीब नवाज के 807वें सालाना उर्स का झंडा चढ़ाने की रस्म अदा होगी।
अनुराग रामसिंह सैनी
वार्ता
image