Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सालाना उर्स पर झंडे की रस्म तीन मार्च को

अजमेर ,07 फरवरी(वार्ता) राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज के 807वें सालाना उर्स पर झंडे की रस्म तीन मार्च को होने के चलते दरगाह का प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी की आज एक आवश्यक बैठक गरीब नवाज अतिथि गृह मे संपन्न हुई।
बैठक की सदारत नायब सदर बाबर अशरफ ने की। बैठक में अशरफ ने कहा कि दरगाह कमेटी का प्रयास रहेगा कि उर्स में इस बार हर साल से बेहतर प्रबंध कराए जाएं तथा जायरीनों की सहुलियत में कुछ नये इजाफे किए जाएं। उन्होंने कहा दरगाह कमेटी इस बार बारह सौ कार्यकर्ता दरगाह व कायड़ विश्राम स्थली पर तैनात करेगी।
दरगाह नाजिम शकील अहमद ने बताया कि जमादि-उल-आखिर का चांद नजर आ चुका है। जिसके चलते सालाना उर्स का आगाज तीन मार्च को बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म अदा के साथ क्या जाएगा। इसके बाद सात या आठ मार्च को इस्लामी रजब माह का चांद नजर आने पर छह दिवसीय उर्स की विधिवत शुरुआत होगी। छठी का कुल 13 या 14 मार्च को होगा। इस दौरान जमादिउल आखिर की 29 तारीख यानी 7 मार्च को जन्नती दरवाजा भी खोला जाएगा
उन्होंने बताया कि इस बार उर्स में जायरीनों का आना बीस फरवरी तक जारी रहेगा। इस दौरान तीन जुम्मे पड़ने से जायरीनों की आवक और नमाज का सिलसिला बना रहेगा। दरगाह कमेटी ने अपनी ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशासन भी अपनी ओर से उर्स की तैयारियों को तेजी से कर रहा है।
अनुराग सैनी
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image