Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:12 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


श्रीगंगानगर और सीकर के लिए बारह फरवरी से चलेगी रेल

सीकर 09 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में बहुप्रतिक्षित श्रीगंगानगर और सीकर के बीच रेल गाड़ी बारह फरवरी से चलेगी।
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद निहालचंद इस ट्रेन को बारह फरवरी की रात दस बजे श्रीगंगानगर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। फिलहाल यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन चलाई जायेगी। गाड़ी संख्या 14715 श्रीगंगानगर-सीकर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को रात दस बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.05 बजे सीकर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14716 सीकर-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सीकर से रात 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रातः 7.20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
इस गाड़ी का श्रीगंगानगर और सीकर के बीच सादुलशहर, हनुमानगढ जंक्शन, हनुमानगढ टाऊन, ऐलनाबाद, नोहर, भादरा, सादुलपुर, चूरू एवं फतेहपुर शेखावाटी स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसमें एक थर्ड ऐसी, दो स्लीपर, छह सामान्य डिब्बों सहित कुल ग्यारह डिब्बे होंगे।
जोशी जोरा
वार्ता
image