Friday, Mar 29 2024 | Time 13:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


परम्परागत खेती हेतु सरकार की चल रही है योजना

अलवर,09 फरवरी(वार्ता)राजस्थान में कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल दो दिवसीय दौरे पर अलवर पहुंचे जिन्होंने रूपबास स्थित पीड़ी आत्माराम कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली और खेती से संबंधित व किसानों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद वह फल सब्जी मंडी व कृषि उपज मंडी पहुंचे जहां निरीक्षण किया और मंडी में साफ -सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मंडी में ऑक्शन प्लेटफॉर्म है जिस पर व्यापारी अपना माल रख देते हैं, उसको भी हमेशा खाली रखा जाए। उसके बाद मंडी में चल रही राज्य सरकार की अक्षय कलेवा योजना का भी निरीक्षण किया और वहां खाना खा रहे किसानों से बातचीत कर खाने की गुणवत्ता को भी देखा तो किसानों ने उनसे कहा कि खाने की व्यवस्था सही चल रही है, समय पर किसानों को भोजन मिल रहा है।
उसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव गोयल एमआईए स्थित आंवला प्लांट पर पहुंचे जहां यूनिट को देखा। उन्होंने यूनिट के बारे में बताया कि राज्य सरकार द्वारा 2010 में 90 लाख के अनुदान से यह यूनिट संचालित हो रही है, इस यूनिट के लगने से अलवर जिले में आंवले का बाजार भाव 5 से 6 रुपये होता था, उसका काश्तकार को अब 12 रुपये और 13 रुपये मिलेगा।
जैन सैनी
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image