Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर में भी शुरू हुई आंदोलन की सुगबुगाहट

अलवर, 11 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन की सुगबुगाहट अलवर में भी शुरू हो गई है।
आंदोलन के चलते अलवर से करोली ओर महावीर जी, गंगापुर सिटी जाने वाली राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन बंद कर दिया गया है। अलवर से करोली, गंगापुर सिटी, केलादेवी व हिंडौन सिटी तक जाने वाली बसें महुआ तक, दौसा होकर जयपुर जाने वाली बसें राजगढ़ तक तथा धौलपुर जाने वाली बसें भरतपुर तक ही जा रही हैं। करीब 40 बसें आंदोलन के चलते प्रभावित हुई हैं।
उधर आरक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन देने का दौर शुरू हो गया है। बानसूर में भी गुर्जरों ने हुंकार भरी है। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष जयसिह रावत की अध्यक्षता में गुर्जर समाज की बैठक हुई। बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक के बाद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
नारायणपुर उपतहसील कार्यालय के सामने आरक्षण की मांग को लेकर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा नारायणपुर के अध्यक्ष नेतराम रावत के नेतृत्व में गुर्जर समाज के लोगों प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम तहसीलदार कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
जैन सुनील
वार्ता
More News
करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

करीब एक महीने में 314 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त

28 Mar 2024 | 8:58 PM

जयपुर, 25 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने गत एक मार्च से अब तक लगभग 314 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाओं, शराब, कीमती धातुओं, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई है।

see more..
image