Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अंकित भादू की मौत के बाद गिरोह में घबराहट, आत्मसमर्पण करने लगे हैं सदस्य

गंगानगर, 11 फरवरी (वार्ता) कुख्यात अपराधी लॉरेन्स बिश्रोई गिरोह के शॉर्प शूटर एवं खास गुर्गे अंकित भादू को पिछले सप्ताह पंजाब पुलिस की ऑर्गोनाइज क्राइम अंगेस्ट (ओकू) द्वारा जीरकपुर के पीर मुच्छल्ला इलाके में मुठभेड़ में मार गिराने के बाद उसके गिरोह में घबराहट फैल गई है।
अंकित भादू के साथी बुरी तरह घबराये गये हैं और अब वे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने लगे हैं। अंकित भादू का नौ को पंजाब के समीपवर्ती अबोहर उपमण्डल में उसके पैतृक गांव शेरेवाला में अंंतिम संस्कार किया गया था। इसके एक दिन बाद ही कल शाम को उसके एक साथी चुरू जिले के सादुलशहर निवासी नवनीत अग्रवाल (२०) अपने घर लौट आया। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सादुलशहर थानाप्रभारी सुरेश कस्वां ने आज बताया कि नवनीत अग्रवाल पिछले वर्ष 10 नवम्बर को सादुलशहर मेें कपड़ा व्यापारी राजेन्द्र काकडिय़ा के निवास पर हुई फायरिंग के मामले में वांछित था। वह इस घटना के बाद से फरार था। कल शाम उसके जैसे ही घर लौट आने का पता चला, उसे हिरासत में ले लिया गया। आज उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सुनील
वार्ता
image