Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीरी की लैब में आग से वैज्ञानिक और प्रशिक्षु घायल, 20 करोड़ रुपये का नुकसान

झुंझुनूं, 12 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के पिलानी मे स्थित भारत सरकार के रिसर्च सेंटर सीरी में आज आग लगने से एक वैज्ञानिक और एक प्रशिक्षु घायल हो गये जबकि करीब 20 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है।
सूत्रों के अनुसार सीरी परिसर में स्थित माइक्रो इलेक्ट्रो मेक्निकल सिस्टम की प्रयोगशाला में वैज्ञानिक रंजन मौर्य और प्रशिक्षु गौरव अनुसंधान कर रहे थे कि अचानक प्रयोगशाला में आग लग गई। इससे दोनों घायल हो गये। दोनों को पिलानी के बिरला अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर भेज दिया गया। आग पर काबू पाने के लिए पिलानी और चिड़ावा से दमकल बुलवाई गईं जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
सीरी के कार्यवाहक निदेशक डॉ. जमील अख्तर ने पत्रकारों को बताया कि आग का कारण और हुए नुकसान की जांच के लिये कमेटी का गठन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आग से करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
सुनील
वार्ता
image