Thursday, Apr 18 2024 | Time 23:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2019 ध्वनिमत से पारित

जयपुर, 13 फरवरी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में आज राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2019 ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया। राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2019 के पारित होने से राज्य सरकार को वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, संदाय के अनुक्रम में आने वाले विभिन्न प्रभारों के चुकारे के लिए राज्य की समेकित निधि से 6 हजार 330 करोड़ 92 लाख 57 हजार रुपये की राशि के उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है।
इसी तरह राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2019 को भी ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
इसे भी श्री गहलोत ने विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया। राजस्थान विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2019 के पारित होने से राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान, संदाय के अनुक्रम में आने वाले विभिन्न प्रभारों के चुकारे के लिए राज्य की समेकित निधि से 6 हजार 330 करोड़ 92 लाख 57 हजार रुपये की राशि के उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है।
उन्होंने राजस्थान विनियोग (संख्या-2) विधेयक, 2019 विधयेक को भी सदन में प्रस्तुत किया जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। राजस्थान विनियोग (संख्या-2) विधेयक, 2019 के पारित होने से राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान, संदाय के अनुक्रम में आने वाले विभिन्न प्रभारों के चुकारे के लिए राज्य की समेकित निधि से 40 लाख 15 हजार 407 रुपये की राशि के उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है।
इसी प्रकार राजस्थान विनियोग (संख्या-2) विधेयक, 2019 को भी ध्वनिमत से पारित कर दिया।
इसे भी श्री गहलोत ने प्रस्तुत किया। राजस्थान विनियोग (संख्या-2) विधेयक, 2019 के पारित होने से राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान, संदाय के अनुक्रम में आने वाले विभिन्न प्रभारों के चुकारे के लिए राज्य की समेकित निधि से 40 लाख 15 हजार 407 रुपये की राशि के उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है।
जोरा
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image