Friday, Apr 19 2024 | Time 14:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आनंदपाल गैंग का सदस्य बनकर तीस लाख की फिरौती मांगी, तीन गिरफ्तार

श्रीगंगानगर, 13 फरवरी (वार्ता)। राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने अलवर जिले के तीन युवकों को कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल के गैंग का सदस्य बताकर जानलेवा हमले में घायल हुए एक युवक को डरा-धमकाकर 30 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार चूरू जिले में छापर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को गोपालपुरा-चाड़वास रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने प्रहलाद दर्जी पर चाकू से जानलेवा हमला किया और फरार हो गये। उसके द्वारा दिये गये बयान के आधार पर अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
थानाप्रभारी मनोज इसकी जांच-पड़ताल में जुट गये। पुलिस के अनुसार प्रहलाद दर्जी पर हमला करने वालों का पता लगाने के लिए भागदौड़ चल रही थी। इसी दौरान छह फरवरी को किसी ने प्रहलाद दर्जी को आनंदपाल गैंग का सदस्य बताकर मोबाइल फोन पर 30 लाख की फिरौती देने की धमकी दी।
पुलिस ने काॅल डिटेल के आधार को मनीष , प्रवीण अहीर और मोहन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों अलवर जिले के रहने वाले हैं।
सेठी सैनी
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image