Friday, Mar 29 2024 | Time 01:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विधेयक पर समाज लोगों से विचार विमर्श करेंगे बैंसला

जयपुर, 13 फरवरी (वार्ता) राजस्थान विधानसभा में आज गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण के देने के लिये पारित गये विधेयक पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि वह समाज के लोगों से विचारविमर्श के बाद ही आंदोलन के बारे में फैसला करेंगे।
श्री बैंसला ने विधानसभा में पारित विधेयक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा -‘सब कुछ ठीक रहा तो यह हमें स्वीकार है।’ उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। श्री बैंसला ने कहा कि हम विधेयक में किये गये प्रावधान का अध्ययन करेंगे कि यह न्यायालय में टिक पायेगा या नहीं। इसके बाद वह समाज के सभी लोगों से बातचीत करेंगे, उसके बाद ही आंदोलन के बारे में फैसला किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश और अन्य राज्यों की तरह कानून बनाकर गुर्जरों को आरक्षण दिया जा सकता है।
उधर विधेयक पर संतोष जताते हुए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सरकार ने अपना काम कर दिया है। उन्होंने विधेयक का समर्थन करने पर विपक्ष को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक ऐतिहासिक है। इसमें कानून के दायरे में ही कदम उठाया गया है। इसके लिये सरकार बधाई का पात्र है। सरकार ने आंदोलनकारियों की सभी मांगें मान ली हैं।
इससे पहले झुंझुनूं में गुर्जरों ने झुंझुनू-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर देसुसर मठ बस स्टैंड पर गुर्जरों ने जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित गुर्जर समाज के लोग सड़क पर पत्थर डालकर दोनों तरफ आवाजाही का रास्ता अवरुद्ध करके बैठ गए। गुर्जरों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की। जाम की वजह से यातायात बाधित हुआ। वाहनों को दूर दराज से ही रोक लिया गया। जिससे बीड़ पुलिस चैक पोस्ट के पास वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image