Friday, Mar 29 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जन घोषणाओं को लागू करने की समीक्षा

जयपुर, 14 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आज यहां सरकार द्वारा घोषित की गई जन घोषनाओं को लागू किए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।
अम्बेड़कर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों से लघु एवं सीमांत कृषकों कों पेंशन देने के लिए बनाए गए नियमों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि नियम बनाकर प्रस्ताव राज्य सरकार को शीघ्र भिजवावें। इसी तरह युवकों को नशा मुक्ति के लिए कार्ययोजना तैयार कर स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने के साथ होने वाले दुष्प्रभावों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया।
श्री वर्मा ने धोबी, बुनकर आदि जातियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं तैयार करने, सफाई कार्य में लगे चयनित परिवारों के बच्चों को छात्रवृति, आवासीय विद्यालयों के अधूरे निर्माण को पूर्ण कराने आदि कार्य समय सीमा में पूरा कराने के लिए निर्देश प्रदान किए। बैठक में श्री वर्मा ने अधिकारियों से उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के सहयोग एवं उपहार आदि योजनाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से समाधान करने के भी निर्देश दिए।
रामसिंह सैनी
वार्ता
image