Wednesday, Apr 24 2024 | Time 10:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


देश की रक्षा के लिए मर मिटने वालों को देश सदैव याद रखेगा-बाजौर

झुंझुनू, 14 फरवरी (वार्ता) राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा है कि देश की रक्षा के लिए मर मिटने वालों को देश सदैव याद रखेगा। इसलिए हम सबका फर्ज बनता है कि शहीद एवं उनके परिजनों के मान-सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आने दें।
श्री बाजौर ने आज पिचानवां में शहीद सिपाही सहीराम चाहर एवं मोडसरा का बास के शहीद मोहनलाल पूनियां की मूर्ति का अनावरण करने के बाद वहां आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन जवानों ने अपने सीने पर गोली खाकर शहादत देकर अपनी मां के दूध को लज्जित नहीं होने दिया है, उनके माता पिता धन्य हैं।
मंडावा के विधायक नरेन्द्र कुमार खीचड़ और सूरजगढ़ के विधायक सुभाष पूनियां ने समारोह में कहा कि हमारा देश शहीदों की शहादत की वजह से सुरक्षित है और हम यहां रहकर सुख की सांस ले रहे हैं। इन्होंने कहा कि झुंझुनू की वीर-प्रसूता भूमि ने ऐसा नाम कमाया है, जिसकी मिसाल देश के किसी भी जिले में देखने को नहीं मिलती है। झुंझुनूं देश में ऐसा जिला है, जहां सेना में सर्वाधिक भागाीदारी और शहादत में भी अग्रणी स्थान रहा है।
पिचानवां के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बुहाना की पूर्व प्रधान नीता यादव ने भी बाजौर द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विश्म्भर पूनियां एवं कृष्ण कुमार जानू ने बताया कि भामाशाह के रूप में प्रेम सिंह बाजौर निजी व्यय पर 30 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान में 1173 शहीदों की मूर्तियां बनवाकर उनके पैतृक गांवों में स्थापित करवा रहे हैं।
कार्यक्रमों के दौरान शहीदों के माता-पिता एवं वीरांगनाओं तथा भाईयों का शॉल ओढ़ाकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। पिचानवां के शहीद सहीराम के परिवार की पांच पीढिय़ा एक सौ से अधिक वर्षों से सेना में भागीदारी निभा रही है।
नाथुवाला चौकी पर बाबा हरभजन सिंह के साथ काम करने वाले मोडसरा का बास के सुबेदार हनुमान सिंह पूनियां ने बताया कि 1962 में वे भी इसी स्थान पर पदस्थापित थे और उन्होंने भी बाबा हरभजन सिंह को गश्त करते हुए देखा था।
सुनील
वार्ता
More News
कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

कंगना रनौत ने पाली में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में किया रोड शो

23 Apr 2024 | 11:08 PM

पाली 23 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को राजस्थान के पाली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी पी पी चौधरी के पक्ष में रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image