Friday, Apr 19 2024 | Time 11:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर दस दस हजार रूपये का इनाम

जयपुर, 14 फरवरी(वार्ता) राजस्थान में पुलिस ने जयपुर रेंज में लम्बे समय से फरार सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सीकर, झुन्झुनू, दौसा, अलवर एवं जयपुर ग्रामीण जिलों के 10 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम की घोषणा की है।
जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. सेगांथिर ने आज बताया कि अपराधियों की तलाश तथा गिरफ्तारी में पुलिस की मदद करने एवं पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्तियों को प्रत्येक अपराधी की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का नकद ईनाम दिया जायेगा। सूचना देने वाले एवं तलाश करवाने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा।
श्री सेगांथर ने बताया कि सर्वाधिक सक्रिय अपराधियों में सीकर जिले के दातारामगढ़ थाना क्षेत्र बानूड़ा गांव का सुभाष (21), है। यह कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के साथी मृतक बलबीर बानूडा का पुत्र है। यह पूर्व में आनन्दपाल गैंग से जुड़ा था। वर्तमान में सुभाष बराल की गैंग में शामिल है। यह अपराधी हथियार दिखाकर मारपीट कर लूट करने का आदी है। इसके अलावा फतेहरपुर का राहुल स्वामी, विक्रम (सीकर), हबीब (अलवर), संदीप (अलवर), अरशद मथुरा, (उत्तर प्रदेश)रामोतार (दौसा), सम्पत सैनी (झुन्झुनू), अमर सिंह उर्फ फणिया (झुन्झुनूं)और समुन्द्र सिंह (जयपुर) पर इनाम घोषित किया गया है।
सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image