Friday, Mar 29 2024 | Time 20:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में चार दिवसीय आरोग्य मेला 20 फरवरी से

अजमेर 15 फरवरी (वार्ता )राजस्थान के अजमेर मेें आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की ओर से 20 फरवरी से राज्य स्तरीय आरोग्य मेला आयोजित किया जायेगा।
राजस्थान के आयुर्वेद निदेशक डॉ. स्नेहलता पंवार ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि चार दिवसीय मेले का शुभारंभ राज्य के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा करेंगे। उन्होेंने बताया कि मेले में केंद्रीय अनुसंधान परिषदों जिनमें केंद्रीय आयुर्वेदिय विज्ञान अनुसंधान परिषद, केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद, केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद एवं राष्ट्रीय औषध पादप मंडल द्वारा आयुष क्षेत्र मे हो रहे नवीनतम अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मेले में राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर, आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर द्वारा आयुष शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। मेले में नवीनतम औषधि उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु 60 स्टाल भी लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान आयुष से संबंधित अलग अलग नौ विषयों पर बाहर से आ रहे विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी दिया जाएगा। आयुष क्षेत्र में कौशल विकास एवं शैक्षिक अवसरों की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी। मेले में प्रतिदिन सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद एवं आरोग्य मेला नोडल अधिकारी डॉ. आनंद कुमार शर्मा तथा निदेशालय में उपनिदेशक डॉ. रमाशंकर पचौरी भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर में राष्ट्रीय स्तर का आरोग्य मेला तथा उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर तथा भरतपुर में राज्य स्तरीय आरोग्य मेला सफलतापूर्वक कराए जा चुके हैं। मेले में चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग भी शिरकत करेंगे।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image