Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गुर्जा आरक्षण संर्घर्ष समिति एवं राज्य सरकार के बीच बातचीत शुरू

सवाई माधोपुर, 15 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में गत आठ दिनों से चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन का गतिरोध समाप्त हो गया है तथा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की राज्य सरकार के साथ बातचीत शुरू हो गयी है।
सवाई माधोपुर के उपखंड अधिकारी कार्यालय में चल रही वार्ता में राज्य सरकार की ओर से गुर्जर आंदोलन को सुलझाने के लिये बनी समिति के सदस्य एवं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, आईएएस नीरज के पवन एवं पुलिस महानिरीक्षक भूपेन्द्र साहू तथा संघर्ष समिति की तरफ से महामंत्री एडवोकेट शेलेन्द्रसिंह एवं कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला शामिल है।
इससे पूर्व मीडिया से बातचीत में मंत्री विश्वेन्द्रसिंह ने कहा कि श्री बैंसला की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात हो चुकी है तथा गर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देन के लिये विधानसभा में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हो चुका है। अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 21 से बढ़ाकर 26 प्रतिशत करने की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। इसके बाद दोनों पक्ष बातचीत के लिये सहमत हो गये।
पारीक रामसिंह
वार्ता
image