Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हर कदम पर मौत से खेले, लेकिन देश की रक्षा से समझौता नहीं

अलवर, 23 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अलवर के ईटाराणा सैनिक छावनी क्षेत्र में आयोजित अलंकरण समारोह में हर सम्मानित जाम्बाज की बहादुरी की अलग दास्तां हैं जो समारोह में सुनाई गई।
अलंकृत होने वाले अधिकारी एवं जवानों का विशेष परिचय देते हुए बताया गया कि ब्रिगेडियर चरनजीत सिंह देवगन ने तंगधार सेक्टर में ब्रिगेड की कमान संभालते हुए नियंत्रण रेखा की सुरक्षा के लिये उत्कृष्ट नेतृत्व का प्रदर्शन करते हुए सावधानी पूर्वक योजना बनाई, नतीजतन 17 आतंकवादियों का खात्मा किया गया तथा छ: घुसपैठ की कोशिशों को न केवल विफल किया बल्कि पांच मौकों पर अत्याधुनिक साजो सामान बरामद किया। घुसपैठ विरोधी अभियान में उत्कृष्ट नेतृत्व, कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए ब्रिगेडियर चरनजीत सिंह देवगन को युद्घ सेवा मेडल से अलंकृत किया गया।
युद्ध सेवापदक मेडल से सम्मािनत कर्नल शारंग पुन ने जम्मू-कश्मीर के दुर्गम इलाके में अपनी बटालियन की कमान संभालते हुए अपनी बटालियन का नेतृत्व किया और अपने जवानों को ऑपरेशन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कुशलतापूर्वक योजना बनाई जिससे आठ विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया। अति संवेदनशील क्षेत्र में अनुकरणीय सेवा, प्रेरणादायक कमान और साहसिक नेतृत्व के लिए कर्नल शारंग पुन को युद्घ सेवा मेडल से अलंकृत किया गया।
सितम्बर 2017 में मेजर ईशान धिमन गश्ती दल ने बुर्जीकथा नाले के समीप संदिग्ध गतिविधियां देखी उसी दौरान उन पर तीन आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। मेजर धिमन ने स्थिति की गम्भीरता को समझते हुए जवाबी हमला किया और उनके कुशल नेतृत्व में गश्ती दल ने तीनों आतंकवादियो को मार गिराया। इस अनुकरणीय शौर्य और साहस का प्रदर्शन करने के लिए मेजर ईशान धिमन को सेना मेडल वीरता से अलंकृत किया गया।
जैन सुनील
जारी वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image