Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चिकित्सक के खिलाफ ऑपरेशन में लापरवाही का मामला दर्ज

गंगानगर, 03 मार्च (वार्ता) राजस्थान में गंगानगर जिले के पदमपुर में एक महिला की मौत होने पर निजी अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही से ऑपरेशन करने का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार चक तीन बीबीए निवासी तरसेमसिंह की पत्नी संदीप कौर (37) का करीब एक वर्ष पहले पेट में दर्द के चलते पदमपुर में दशमेश हॉस्पिटल के संचालक डॉ. चरणजीतसिंह ढिल्लों से ऑपरेशन करवाया था। संदीप कौर के पित्त की थैली में पथरी थी, जिसका ढिल्लों ने 20 हजार का शुल्क लेकर ऑपरेशन कर दिया, लेकिन उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं हुई। जब डॉ. ढिल्लों के इलाज से वह ठीक नहीं हुई तो उसे बीकानेर ले जाया गया जहां बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान एक नस कट गई, जिसकी वजह से वह अब ठीक नहीं हो सकती।
पुलिस के अनुसार इसके बाद संदीप कौर को जयपर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। कल उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों ने डा0 ढिल्लों के खिलाफ लापरवाही से ऑपरेशन करने और जातिसूचक गालियां देने के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेठी सुनील
वार्ता
image