Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विस्फोटक लाइसेंस और समस्याएं विषयक तकनीकी वार्ता आयोजित

उदयपुर 03 मार्च ( वार्ता ) राजस्थान के उदयपुर में माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर एवं दी इन्स्टीट्युशन ऑफ इंजीनियर्स के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विस्फोटक लाईसैंस प्रक्रिया और समस्याएं विषयक तकनीकी वार्ता आयोजित की गई।
वार्ता के मुख्य वक्ता खनिज सलाहकार आर.डी.सक्सेना ने खनन कार्य के लिए कुछ क्षमता के एक्सप्लोसिव, अमोनियम नाईट्रेस से बनने वाले एक्सप्लोसिव एवं पेट्रोलियम पदार्थ के लाईसेन्स लेने के लिये जिलाधीश स्तर पर एन.ओ.सी. लेने में की विधि विस्तृत रूप से समझाई।
माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया राष्ट्रीय अध्यक्ष ए.के कोठारी ने बताया कि लाइसेन्स लेने में आने वाले बाधाओं को दूर करने के लिए सम्बन्धित विभागों से माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर की ओर से सम्पर्क करके दूर करने की कार्यवाही की जावेगी।
कार्यक्रम में माईनिंग इंजिनियर्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया, राजस्थान चेप्टर, उदयपुर के अध्यक्ष ड़ॉ. एस.एस राठौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं एक्सपलोसिव को काम में लेने में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी दी।
रामसिंह
वार्ता
image