Friday, Mar 29 2024 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


वीरांगना का तबादला करने से ग्रामीण नाराज

बीकानेर, 6 मार्च (वार्ता)। राजस्थान में बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में वीरांगना को हटाकर केन्द्रीय मंत्री की पुत्रवधु को भू प्रबंध अधिकारी के पद लगाने से नाराज ग्रामीणाें ने गहलोत सरकार के किसी भी मंत्री को कस्बे में नहीं घुसने देने ककी चेतावनी दी है।
शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की वीरांगना एवं राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी का पिछले दो वर्ष 6 माह के दौरान आठवीं बार तबादला किया गया है। पिछले सप्ताह उन्हें बीकानेर स्थित भू-प्रबंध अधिकारी पद पर लगाया गया लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें हटाकर केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुन राम की पुत्रवधू सुशीला चौधरी को लगा दिया गया तथा चंद्र चौधरी की वीरांगना शारदा चौधरी का बाड़मेर तबादला कर दिया गया है। इससे आक्रोशित इलाके के लोगों ने मुख्यमंत्री से उम्मीद जतायी है कि शहीद के परिवारों के प्रति संवेदनशीलता बरतें। अन्यथा इलाके में उनके किसी मंत्री को घुसने नहीं दिया जाएगा।
संजय पारीक सैनी
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image