Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में 60 लाख से अधिक बच्चों को पिलायी पोलियो की खुराक

जयपुर 10 मार्च(वार्ता) राजस्थान में पल्स पोलियो अभियान के तहत आज 5 वर्ष तक की आयु वाले लगभग 60 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी ।
विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डाॅ समित शर्मा ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार 60 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी है।
उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन निर्धारित पोलियो बूथों पर एवं किसी कारण दवा पीने से वंचित बच्चों को प्रदेशभर में 11 व 12 मार्च को एवं जयपुर में अगले 11, 12 एवं 13 मार्च को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने शेष रहे बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिये अभिभावकों से भी स्वास्थ्य टीमों का सहयोग करने का आग्रह किया है।
डाॅ शर्मा ने बताया कि अभियान के लिये राज्य में 54 हजार 180 पोलियो बूथ, 2240 ट्रांजिट बूथ एवं 3 हजार 357 मोबाईल टीमें, 1 लाख 70 हजार 76 टीकाकर्मी तथा 8 हजार 410 सुपरवाइजर लगाए गए हैं।
परियोजना निदेशक टीकाकरण डाॅ एस के गर्ग ने बताया कि राजस्थान में पोलियो का अंतिम रोगी नवम्बर 2009 में भरतपुर और दौसा जिले में पाया गया था और देश में अंतिम रोगी जनवरी 2011 में पश्चिम बंगाल में पाया गया था। इसके बाद लगातार तीन वर्ष तक पोलियो मुक्त रहने पर मार्च 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है। लेकिन पिछले वर्ष पाकिस्तान और अफगानिस्तान में कुल 29 पोलियो रोगी पाये जाने के कारण राजस्थान तथा देश में पोलियो का पुनः संक्रमण होने का खतरा लगातार बना हुआ है।
संजय
वार्ता
More News
मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

22 Apr 2024 | 11:35 PM

जोधपुर, 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर भाजपा को जिताने की अपील की।

see more..
image