Friday, Apr 19 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किशनगढ़ हवाई अड्डे पर कंट्रोल जोन का शुभारंभ

अजमेर, (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे पर आज से कंट्रोल जोन का शुभारंभ कर दिया गया।
हवाई अड्डे के महाप्रबंधक अशोक कपूर ने बताया कि कंट्रोल जोन एक ऐसी नियंत्रण व्यवस्था है जो प्रत्येक हवाई अड्डे के विकास के लिए मील का पत्थर होता है। इसके बनने के बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट का एटीसी टावर अधिक विकसित हो गया है और यहां जीएनडी, एफएल 080 की समस्त उड़ानों की जिम्मेवारी अब किशनगढ़ एटीसी के अधीन रहेगी। जिसके तहत किशनगढ़ से नजदीकी पच्चीस एन.एम. तक के सभी हैलीपैड जयपुर दिल्ली के बजाए सीधे किशनगढ़ एटीसी से संपर्क कर उड़ान की क्लीयरेंस ले सकेंगे।
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था किशनगढ़ हवाई अड्डे के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे समय में बचत होगी तथा कम समय में ही क्लीयरेंस मिल जाया करेगी। इस एटीसी का प्रभार दिल्ली से प्रशिक्षित अनुराधा सुलानिया को दिया गया है। वह किशनगढ़ के लिए एटीसी की पहली महिला अधिकारी है जो अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दे सकेगी।
अनुराग सुनील
वार्ता
image