Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कूलर के गोदाम में आग से हडकंप, एक करोड़ का नुकसान

अलवर,31 मार्च(वार्ता) राजस्थान में अलवर के पुराने इंड्रस्टीज क्षेत्र में कूलर के गोदाम में आज आग लगने से हड़कंप मच गया। कूलर के गोदाम में आग लगने का कारण बिजली मीटर में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से गोदाम में रखे प्लास्टिक के कूलर और कच्चा माल जलकर राख हो गया। आग से एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।
आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुची और आग बुझाने का प्रयास जारी है। आग की सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस व पुलिस उपाधीक्षक दीपक शर्मा मौके पर पहुचे और गोदाम के आसपास खड़े लोगो को हटाया। जानकारी के अनुसार पुराना इंड्रस्टीज क्षेत्र में एसएमपी इंड्रस्टीज कंपनी है जो प्लास्टिक के कूलर तैयार कर सप्लाई के लिए बाहर भेजती है दोपहर सवा दो बजे के करीब गोदाम में श्रमिक कूलर बनाने का काम कर रहे थे कि अचानक बिजली के मीटर में शार्ट सर्किट हो गया और गोदाम में आग लग गयी गोदाम मालिक नारायण द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी सूचना पर फायर बिर्गेड जैसे ही पहुंची तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया और प्लास्टिक से तैयार कूलर और कच्चा माल जलकर राख हो गया। दमकल की करीब पांच गाड़िया अभी तक लग चुकी है ।कर्मचारियों ने गोदाम में लगे खिड़की और दरवाजों को तोड़कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन आग पर काबू नही पाया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जैन सैनी
वार्ता
image