Friday, Apr 26 2024 | Time 00:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लड़ाकू विमानों के पक्षियों से टकराने से बचाने पर चर्चा

बीकानेर, 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर के नाल स्थित वायुसेना स्टेशन पर एयरफील्ड एनवायरनमेंट मैंनेजमेंट कमेटी की आज आयोजित बैठक में भारतीय वायुसेना के विमानों से पशुओं के टकराने के खतरे को लेकर चर्चा की गयी।
बैठक में संभागीय आयुक्त हनुमान मीना ने कहा कि नाल एयरपोर्ट स्टेशन से लगते गांवों में आम आदमी झूठन आदि खुले में न फैंके तथा मृत पशु इस क्षेत्र में न डाले जाए, इसके लिए जिला प्रशासन, एयरपोर्ट अधिकारी स्थानीय नागरिकों के साथ समय-समय पर संवाद स्थापित कर समझाइश करे। उन्होंने कहा कि मृत पशु एवं झूठन फैंकने से पक्षियों का इस क्षेत्र में अधिक आवागमन होता है जिससे वायुयान के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना रहती है।
बैठक में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि भविष्य में जब भी नाल एयर स्टेशन के आसपास के गांवों में मोबाइल टावर आदि की अनुमति देने से पूर्व एयरटपोर्ट अथोरिटी अधिकारी से अनुमति ली जाएगी जिससे कि वायुयान के उड़ान भरने के अनुकूल स्थिति विकसित की जा सके। उन्होंने कहा कि जहां तक संभव हो मृत पशु को तत्काल हटवाएं यदि हटवाना संभव न हो तो मिट्टी आदि डालकर उसका निस्तारण किया जाए, ताकि गिद्ध जैसे पक्षी वहां न आए।
उन्होंने कहा कि विमानों की सुरक्षा के लिए प्रचार साहित्य छपवा कर आसपास के ग्रामीणों में बंटवाया जाए तथा विमानों को सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को कचरा, मृत पशु न फेंकने आदि के लिए जागरूक किया जाए। गौरतलब है कि पिछले महीने ही एक लड़ाकू विमान पक्षी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
जोशी रामसिंह
वार्ता
More News
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image