Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:18 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ की मुख्य परीक्षाएं संपन्न

अजमेर 02 मार्च (वार्ता) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की वर्ष 2019 की मुख्य परीक्षाएं आज निर्विघ्न रूप से विधिवत संपन्न हो गई।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने आज यहां बताया कि इन परीक्षाओं के लिए राज्य के सभी 33 जिलों के 5586 परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख 14 हजार 886 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गए जो गतवर्ष की तुलना में 95 हजार 87 अधिक है। उन्होंने बताया कि अब बोर्ड प्रबंधन की प्राथमिकता जल्द से जल्द समय पर परीक्षा परिणाम घोषित करने की है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 26500 से भी अधिक परीक्षकों की नियुक्ति की है। राज्य के सोलह जिलों में केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है। साथ ही परीक्षकों से परीक्षार्थियो के प्राप्तांक मंगवाने के कार्य पर मॉनिट्रिंग के लिए बोर्ड ने संभागवार प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image