Friday, Apr 19 2024 | Time 11:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

अजमेर 02 अप्रेल (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित एवं पिछड़ा समाज ने गत वर्ष कथित रूप से किये गये पुलिस अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को जिलाधीश को ज्ञापन देकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल तथा नगर निगम के पूर्व महापौर कमल बाकोलिया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंड़ल ने राष्ट्रपति, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में गत वर्ष दो अप्रैल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस ने जिस तरह बर्बरता पूर्ण कार्रवाई कर जाति विशेष लोगों के खिलाफ लाठीचार्ज, मारपीट एवं अराजकता का माहौल पैदा कर झूठे मुकदमे दर्ज किए उससे समाज आहत है। ज्ञापन में दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा झूठे मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की गई।
डॉ. जयपाल ने कहा कि झूठे मुकदमे भी दर्ज किए गए लेकिन इस पिछड़े हुए दलित वर्ग को आज तक न्याय नहीं मिला है इसलिये कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार में अब भी दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आगे दलित वर्ग तेज आंदोलन की राह पकड़ेगा।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image