Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तकनीकी विवि में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने से लाखों रू की बचत होगी

बीकानेर 03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर के तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) में प्रधानमंत्री की गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन एवं खर्च करने की योजना के तहत सौर ऊर्जा का संयंत्र स्थापित करने का अनुबंध किया गया।
कुलपति प्रो.एच.ड़ी.चारण ने बताया कि सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से बिना किसी लागत के विश्वविद्यालय को सालाना तकरीबन राशि 24 लाख रूपये तक की बचत होगी। इस संयंत्र को स्थापित करने का उद्धेश्य बिजली की आपूर्ति सुचारु रुप से करना एवं प्रति यूनिट बिजली के खर्च को कम करना है। वर्तमान में प्रति युनिट बिजली का खर्च लगभग 10/- रूपये प्रति युनिट आता है वहीं सौर ऊर्जा संयंत्र के चालु होने से विश्वविद्यालय का प्रति युनिट बिजली खर्च रूपये 3.19/- की दर से हो जायेगा। प्रति यूनिट का उक्त खर्च 25 साल तक स्थिर रहेगा जो कि विश्वविद्यालय को 25 वर्षो में छह करोड़ रूपये का लाभ प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि इस सौर ऊर्जा संयंत्र से विश्वविद्यालय में 195 किलो वॉट बिजली उत्पादन कर विश्वविद्यालय परिसर को रोशन किया जाएगा। सौर ऊर्जा संयंत्र के लगाने से बिजली के बिल के खर्च में करीबन 60 से 70 प्रतिशत की कमी होगी । उक्त सौर ऊर्जा संयंत्र पर विश्वविद्यालय पर किसी भी तरह का कोई भी वित्तीय भार नहीं आया है।
संजय रामसिंह
वार्ता
image