Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तेज गर्मी के बाद धूलभरी आंधी

जयपुर 05 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में पड रही तेज गर्मी के बाद शुक्रवार को आसमान में बादल छाये तथा धूलभरी आंधी के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी होने से तापमान में हल्की कमी हुई है।
राजधानी जयपुर में कई स्थानों पर दोपहर बाद मौसम ने पलटा खाया तथा तेज हवा का दौर चला। इस दौरान कहीं कहीं बुंदाबांदी होने से तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई इस कारण गर्मी से परेशान नागरिकों को कुछ राहत मिली।
सूत्रों के अनुसार जयपुर के कोटपूतली, विराटनगर के आस-पास के इलाकों एवं बीकानेर के कोलायत में बूंदाबांदी हुई। सीकर के खाटूश्यामजी में भी दोपहर बाद धूल भरी आंधी के साथ बारिश का दौर हुआ शुरू, बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार कोटा में शाम चार बजे तापमान 40 डिग्री तो भीलवाड़ा, चूरू एवं डबोक में पारा 39 डिग्री सेल्सियस रहा।
रामसिंह सैनी
वार्ता
image