Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तेज गर्मी के बाद धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी

जयपुर 07 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में रविवार को तेज धूप और उमस के बाद आसमान में बादल छा गए तथा अंधड़ के साथ कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई।
राजधानी जयपुर में दोपहर तक तेज गर्मी के बाद शाम साढ़े पांच बजे आसमान में काले बादल छाने से अंधेरा हो गया। इसके बाद धूल भरी आंधी के साथ कहीं कहीं बूंदाबादी हुई है। हवा चलने से तापमान में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई। मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण गर्मी से परेशान लोगों मामूली राहत मिली।
श्रीगंगानगर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले में दोपहर तक तेज धूप के बाद अचानक मौसम ने पलटी मारी। दोपहर बाद करीब ढाई बजे से जिला मुख्यालय सहित जिले के कई हिस्सों में बादल छा गए। इसके साथ ही जिले के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू हो गई।
जिले के अनूपगढ़, जैतसर, केसरीसिंहपुर और दस सरकारी में हलकी बूंदाबांदी के समाचार मिले हैं। रायसिंहनगर में आंधी के साथ गर्जना हुई जबकि गजसिंहपुर में दोपहर में अंधड़ चला। इसी प्रकार बीकानेर, चुरू सहित अन्य जिलों में भी धूलभरी आंधी के साथ बूंदाबांदी होने की समाचार है।
रामसिंह
वार्ता
image