Friday, Apr 19 2024 | Time 04:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस मैदान छोड़ चुकी है-रावत

अजमेर, 07 मार्च (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के संयोजक एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने दावा किया है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस मैदान छोड़ चुकी है।
श्री रावत ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि कांग्रेस के नेता हताश हो चुके हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता हार की आशंका के चलते घरों से नहीं निकल रहे और न ही कांग्रेस प्रत्याशी के साथ नजर आ रहे हैं। इससे साफ है कि अजमेर कांग्रेस के नेता चुनाव से घबराकर मैदान छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की चुनावी तैयारियां देखकर भी कांग्रेसियों के हौसले पस्त है। राजस्थान में सत्ता में होने के बावजूद कांग्रेस के नेता, विधायक और मंत्री जनता के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं रहे। विधानसभा चुनाव में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने का वादा हवा हवाई हो चुका है।
उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को अजमेर समझने में ही समय लगेगा वह अजमेर का विकास कैसे कर सकता है?
इधर, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में दौरा करने के बाद एक बयान में कहा कि जनसंपर्क में साफ हो गया कि आम जनता चाहती है कि नरेंद्र भाई मोदी दुबारा इस देश के प्रधानमंत्री बने। पूर्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अनिता भदेल ने चौधरी के साथ जनसंपर्क के बाद जनता को आश्वस्त किया कि वे एक और एक ग्यारह बनकर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देंगे। उन्होंने दावा किया कि 29 अप्रैल को मतदान वाले दिन भाजपा का एक एक कार्यकर्ता आमजन से मोदी के लिए कमल के फूल पर वोट डलवाएगा।
अनुराग सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image