Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी-गहलोत

अजमेर 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में चल रहे गंभीर हालातों एवं लोकतंत्र को बचाने के लिये कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जनता के आर्शीवाद से भारी बहुमत से जीतेगी।
श्री गहलोत आज अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के नामांकन पत्र दाखिल करने के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यदि राजनीति के बजाए बॉलीवुड में जाते तो देश का नाम ज्यादा रोशन कर सकते थे। उन्होंने कहा कि वे अपने लटके झटके और जुमलेबाजी से देश को गुमराह कर रहे है जो फिल्मों में होता है। जिसमें प्यार, मोहब्बत भी झूठी, खलनायक भी झूठा वही सब मोदी कर रहे है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी को सेल्फी लेना भी कांग्रेस ने सिखाया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को बचाने में जो योगदान दिया उसे भारतीय जनत पार्टी (भाजपा )छू भी नहीं सकती। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान के दो टुकड़े करा बांग्लादेश बनवाना, खालिस्तान नहीं बनने देना, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना सब कुछ कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी एवं भाजपा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर जनता को गुमराह करते हुए चुनाव जीतना चाहते है जिसके लिए मतदाताओं को सतर्क होना होगा।
श्री गहलोत ने राज्य में कांग्रेस सरकार बनने बाद लिए गए फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि हम जो कहते है वह करके दिखाते है। किसानों के कर्जे माफ करना हमारा एक बड़ा फैसला है। देहात में पानी के बिल पूरी तरह माफ कर दिया जाना भी बहुत बड़ा फैसला है। जिससे ग्रामीण जनता को राहत मिलेगी। शहर की जनता का भी पानी का बिल बहुत कम आएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में शुरू की गई योजनाओं को भाजपा शासन में ठप्प कर दिया गया जिन्हें फिर से शुरू किया जा रहा है।
अजमेर में नए युवा चेहरे के तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को टिकट दिए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी चाहते है कि नौजवान आगे आए ताकि देश प्रदेश की तरक्की में बड़ी उर्जा के साथ अपनी भूमिका निभा सके। इसी के चलते सब की सहमति के बाद श्री झुनझुनवाला को अजमेर का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
सभा में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा अहम और अहंकार का प्रदर्शन कर देश को कांग्रेस मुक्त करने की बात कहती है लेकिन गत वर्ष तीन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी ने भाजपा को करारा झटका दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना किसी भेदभाव के छत्तीस कौमों को साथ लेकर विकास के कामों को करती आई है और आगे भी इसे जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी पिछले चुनाव में पंद्रह लाख रूपये देने का वादा कर मुकर गए लेकिन राहुल गांधी ने बहुत सोच समझकर देश की बीस फीसदी गरीब जनता को 72 हजार रुपए दिए जाने का जो वादा किया है कांग्रेस उसको पूरा करके दिखाएगी। सभा को राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने भी संबोधित किया।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

भाजपा पहले मतदान के बाद आ गई हैं बैक फुट पर: पायलट

24 Apr 2024 | 10:42 PM

टोंक 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस लोकसभा चुनाव को बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा है कि प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बैक फुट पर आ गई है, इसलिए इनकी बातें प्रखर हो गई और मंगल सूत्र, मुसलमान, मस्जिद और मंदिर ये सब बातें होने लगी है।

see more..
image