Friday, Mar 29 2024 | Time 12:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मंच पर संचालन को लेकर भाजपा नेताओं में लातघूंसे चले

अजमेर, 11 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अंतर्कलह उस समय खुलकर उजागर हो गई जब मंच संचालन को लेकर दो भाजपा नेता आपस में भिड़ गये तथा उनमें लातघूंसे चले।
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी अजमेर लोकसभा क्षेत्र के खरवा में प्रचार कर रहे थे, जहां भाजपा मंडल की ओर से आयोजित सभा में मंच संचालन को लेकर वहां मौजूद अजमेर देहात भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नवीन शर्मा और राजसमंद से टिकट के दावेदार रहे भंवर सिंह पलाड़ा गुट के लोगों में तकरार हो गई। बात इतनी बढ़ गई की पलाड़ा गुट से जुड़े लोगों ने नवीन शर्मा के साथ मारपीट की। इससे दोनों गुटों में हाथापाई हो गई। देखते ही देखते मंच लड़ाई का अखाड़ा बन गया और दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चलाए गए।
आखिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों गुटों में किसी तरह बीच बचाव करके स्थिति संभाल ली। पूर्व देहात अध्यक्ष नवीन शर्मा ने आरोप लगाया कि मंच पर असामाजिक तत्वों ने भाजपा की छवि धूमिल करने का काम किया है और ये लोग नहीं चाहते कि अजमेर जिले से भाजपा की जीत हो और भागीरथ चौधरी सांसद बने।
उल्लेखनीय है कि खरवा क्षेत्र जहां आज यह विवाद हुआ वह ब्यावर उपखंड का नजदीकी क्षेत्र है और ब्यावर विधानसभा क्षेत्र राजसमंद जिले में आता है।
अनुराग सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image