Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भ्रूण की जांच करने वाला हिस्ट्रीशीटर घोषित

झुंझुनू, 13 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के सिंघाना के रवि सिंह को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत गर्भवती महिलाओं की अवैध रूप से भ्रूण की जांच करने और गर्भपात के मामलों में चार बार पकड़े जाने के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया है।
झुंझुनू के पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने आज बताया कि रवि सिंह करीब दस हजार गर्भवती महिलाओं भ्रूण की जांच करके गर्भपात करवा चुका है। इन मामलों में उसे चार बार गिरफ्तार किया गया, लेकिन वह जमानत पर छूटने के बाद फिर यही काम करने लगता था। पीसीपीएनडीटी सैल के राज्य समुचित प्राद्यिकारी डॉ. समित शर्मा, जिला पीसीपीएनडीटी सैल के जिला समुचित प्राद्यिकारी एवं जिला कलेक्टर रवि जैन की सिफारिश पर उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है। ऐसे मामलों में रवि सिंह राजस्थान का दूसरा घोषित हिस्ट्रीशीटर है। इससे पहले जोधपुर के एक व्यक्ति को इस अधिनियम के तहत हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया था।
पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन,जयपुर के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार झुंझुनूं जिले का सिंघाना निवासी रविसिंह वर्ष 2004 से लिंग जांच अवैध सोनोग्राफी मशीन द्वारा करता रहा है। उसे पीसीपीएनडीटी सैल जयपुर एवं झुंझुनूं द्वारा चार बार जिले में ही अलग-अलग जगह एवं अलग-अलग साथियों के साथ लिंग जांच करते हुए अवैध सोनोग्राफी मशीन सहित पकड़ा है।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image