Friday, Apr 19 2024 | Time 10:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


युवक को निर्वस्त्र करके गलियों में घुमाया

श्रीगंगानगर, 13 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में गंगानगर जिले के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में एक युवक को निर्वस्त्र करके गलियों में घुमाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित युवक के पिता ने आज प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र महावीर (20) पंजाब के मोगा जिले से दादा की बरसी पर कल बस से जलंधर से श्रीगंगानगर आया। यहां बीरबल चौक से महावीर को शंकर उर्फ गुलाबचंद, राहुल, राजिया एवं दो-तीन अन्य लोग उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर पुरानी आबादी सांसी मोहल्ला में ले गये। जहां उसके सिर के बाल काट दिये। मूछें एवं भवें साफ कर दीं। चेहरा काला कर उसके ऊपर मल-मूत्र डाला गया। उसे निर्वस्त्र करके गलियों में घुमाया गया। उससे 45 हजार रुपये और दो स्मार्टफोन छीन लिये। यह रुपये वह दादा की बरसी पर सेवा कार्य के लिए लेकर आया था।
उसने बताया कि बाद में आरोपी महावीर को थाने में ले गये और उस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने भी महावीर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार करके हवालात में डाल दिया। उधर सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पास जब यह मामला पहुंचा तब मामले की जांच की गई। प्रथम दृष्टया हवलदार सुभाष को यह मामला गम्भीरता से नहीं लेने का दोषी मानते हुए निलम्बित कर दिया गया है। इस मामले की जांच कोतवाली प्रभारी हनुमान बिश्रोई को सौंप दी गई। श्री बिश्रोई ने घटनास्थल पर जाकर पूरी जांच-पड़ताल की। दोपहर बाद शंकरलाल उर्फ गुलाबचंद तथा उसके दो पुत्रों राहुल एवं साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को न्यायालय में पेश करके दो दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image