Friday, Apr 19 2024 | Time 14:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बैंक का हैड कैशियर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सवाईमाधोपुर में आज सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सवाई माधोपुर शाखा में हैड कैशियर को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने एसीबी की सवाईमाधोपुर चौकी में शिकायत की कि मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत परचूनी दुकान के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सवाईमाधोपुर शाखा से एक लाख रूपये का ऋण स्वीकृत करने एवं समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली पचास हजार रूपये का अनुदान मर्ज करने की एवज में हैड कैशियर राजेश प्रजापति उससे पंद्रह हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है।
इस पर ब्यूरो की सवाईमाधोपुर चौकी में पुलिस उपाधीक्षक भैरूलाल के नेतृत्व में गठित दल ने शिकायत का सत्यापन करवाया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर ब्यूरो के दल ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के हैड कैशियर राजेश प्रजापति को परिवादी से पंद्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सुनील
वार्ता
image