Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नशीली दवा एवं डोडा पोस्त समेत तीन गिरफ्तार

श्रीगंगानगर 20 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नशीली दवा एवं डोडा पोस्त सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी विजय मीणा ने बताया कि एक जगह भांग की अवैध खेती भी पकड़ी गई। श्री मीणा ने बताया कि जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में नानकसिंह से 1010 नशीली गोलियां बरामद की गई। इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नानकसिंह से नशीली गोलियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
उधर रावला थाना प्रभारी अमरजीत चावला ने बताया कि कल देर शाम को रिंकू नामक 20 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया, जिसके पास से 820 नशीली गोलियां बरामद हुई। चक 5 बीडी निवासी रिंकू जैसलमेर जिले में रामगढ़ इलाके में मजदूरी करता है। साथ ही नशे की गोलियां खाने का आदि है। वह रामगढ़ जैसलमेर से वापस अपने गांव आते समय रास्ते में कहीं से यह गोलियां खरीद लाया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।
सादुलशहर थाना पुलिस ने भी शुक्रवार शाम को कार्रवाई करते हुए अमरसिंह उर्फ पवन विश्नोई निवासी चक 27 केएसडी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से दो किलो अवैध पोस्त बरामद हुआ है। उसके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी तरह अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में चक 22-ए में आशूराम नायक के घर में भांग की अवैध खेती भी पकड़ी गई है, जहां एक क्यारी में भांग के 53 पौधे लगे हुए मिले। मौके पर आशूराम नहीं मिला। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है।
सेठी जोरा
वार्ता
More News
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image