Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अफीम उत्पादकों ने रिकार्ड तोड़ सौ टन से अधिक अफीम जमा करवाई

चित्तौडगढ़, 23 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के चित्तौडगढ़ जिले में अफीम उत्पादकों ने इस बार रिकार्ड तोड़ते हुए सौ टन से अधिक अफीम नारकोटिक्स विभाग को जमा करवाई है।
विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पिछले एक पखवाड़े से जिले के तीन अफीम खंड के किसानों की अफीम का पिछले एक पखवाड़े से चित्तौडग़ढ़ एवं निम्बाहेड़ा में जारी तोल पूरा हो गया। विभाग के प्रथम खण्ड के तहत भदेसर, चित्तौड़ एवं वल्लभनगर क्षेत्र के 4540 किसानों ने 35 हजार 820 किलो अफीम जमा करवाई जिसकी एवज में अफीम विभाग ने उन्हें छह करोड़ 13 लाख रुपये का भुगतान किया। इस खण्ड के 291 किसानों की फसल खराब होने के कारण विभाग द्वारा फसल को नष्ट करवा दिया गया।
द्वितीय खण्ड में गंगरार, राशमी, डूंगला, मावली, भूपालसागर एवं कपासन क्षेत्र के 4090 किसानों ने 32 हजार 540 किलो अफीम विभाग को जमा करवाई जिसकी एवज में विभाग ने पांच करोड़ 95 लाख 94 हजार रुपये का भुगतान किसानों को किया। खण्ड तृतीय के तहत निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी क्षेत्रों के 5081 किसानों ने 38 हजार 800 किलो अफीम विभाग को सौंपी जिसके बदले छह करोड़ 10 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान किसानों को किया गया।
व्यास सुनील
वार्ता
image